एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती धापू बाई पालीवाल का निधन

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Wed, 18 Sep 2024 03:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर/बड़गांव रामगिरी. पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती धापू बाई पालीवाल धर्मपत्नी स्व. श्री गौतम लाल जी राजगुरु (ग्राम. कदमाल ) का कल दिनांक 17 सितंबर 2024 मंगलवार को स्वर्गवास हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 सितंबर 2024 बुधवार को प्रात : 10. 00 बजे निज निवास 47, विनायक नगर रामगिरी, बड़गांव, उदयपुर, राजस्थान प्रस्थान होकर रामगिरी श्मशान घाट पहुंचेगी, जहां दाह संस्कार संपन्न होगा. उक्त जानकारी महिला मंत्री, मेवाड़ पालीवाल महासभा, समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

शोकाकुल परिवार : मदनमोहन राजगुरू, सुरेश चंद्र राजगुरू, रवि राजगुरु एवं समस्त राजगुरू परिवार

निज निवास : 47, विनायक नगर रामगिरी, बड़गाव  उदयपुर, राजस्थान

मोबाईल संवाद : 7760972469

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next