उदयपुर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी उदयपुर की श्रीमती मोहन देवी पति स्व. श्री ओंकार शंकर जी पानेरी का आज दिनांक 5 अगस्त 2021, गुरुवार को निधन होगया गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 5 अगस्त 2021, गुरुवार को 11 बजे निज निवास सेक्टर 3, उदयपुर से सेक्टर 3 मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप श्री चिंटू पानेरी की दादीजी थी.