एप डाउनलोड करें

मेनारिया समाज का बड़ा फैसला : शादी में दूल्हा नहीं रखेगा दाढ़ी, प्री वेडिंग पर भी प्रतिबंध

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Tue, 03 Sep 2024 10:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● चन्द्र शेखर मेहता

उदयपुर.

मेनारिया समाज गिर्वा जॉन की प्रथम बैठक रविवार को मेनारिया समाज ग्राम सभा पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर द्वारा भट्टतलाई नोहरे के सभा कक्ष में ग्राम सभा अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया की अध्यक्षता में रखी गई. 

बैठक के मुख्य अथिति अखिल भारतीय मेनारिया समाज के अध्यक्ष जसराज मेहता, विशिष्ट अथिति ग्राम सभा के संरक्षक जगदीश मेनारिया, अखिल भारतीय मेनारिया समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित मेनारिया, निर्माण समिति के अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया और साथ ही गिर्वा मण्डल के 9 गांव पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर शहर, चीरवा, विकरणी, जोलावास, भुवाणा, बेदला, कानपुर, खेड़ा के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सहित कुल 1500 समाजजन उपस्थित हुए. 

बैठक में  समाज के आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक सांस्कृतिक उन्न्यन के साथ ही युवाओं में भारतीय सनातन संस्कारों की स्थापना तथा वर्तमान समय में समाज में व्याप्त कुरीतियों के समाधान हेतु चर्चा करके महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. प्रवक्ता आई टी. सेल  कैलाश मेनारिया ने बताया कि बैठक में समाज हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार रहे.

प्री वेडिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा.  

शादी में दूल्हा के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध. 

मृत्युभोज पर पूर्णतया प्रतिबंध. 

मृतक के घर से पगड़ी रस्म के पश्चात किसी भी प्रकार के बर्तन देने पर प्रतिबंध. 

युवावस्था में किसी विवाहित लड़का या लड़की की मृत्यु हो जाने पर पुनर्विवाह स्वजाति में किया जाये. 

मृत्यु के दौरान प्रातःकालीन पल्ला प्रथा पर प्रतिबंध. 

विवाह के पश्चात लड़का-लड़की के आपसी मतभेद होने पर समाज द्वारा गठित समिति द्वारा कारणों का पता लगा कर आपसी सामजस्य का प्रयास करना. 

उक्त बैठक के दौरान जो समस्या बाकि रह गई है, उनकी चर्चा एवं निर्णय हेतु आगामी बैठक गांव चिरवा में की जाएगी.  संचालन धन लाल मेनारिया, सभाध्यक्ष ने करते हुए सामाजिक एकता और सुधार के बिन्दु प्रस्तुत किए, जिस में कई  बिन्दुओं पर सहमति बैठक के साथ ही हो गई .

बैठक में मेनारिया समाज ग्राम सभा के उपाध्यक्ष तुलसीराम कचरावत, बंसीलाल नाथावत, महामंत्री किशन लाल नेतावत, कोषाध्यक्ष कैलाश सखावत व ग्राम सभा के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. 

इस अवसर पर सभी अतिथि विशेष का मेवाड़ी पाग पहना कर, उपरना ओढ़ा कर सम्मानित किया गया, जिनमे मेनारिया समाज के चुनाव अधिकारी सोहनलाल मेनारिया, चन्द्र शेखर मेहता, सम्पादक मेनारिया सन्देश प्रतापगढ़ आदि के साथ 9 गांव के अध्यक्ष, पदाधिकारी बन्धुओं को सम्मानित किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next