एप डाउनलोड करें

आज पालीवाल वॉलीबॉल शतरंज तथा कैरम की प्रतियोगिता

उदयपुर Published by: विनोद मेनारिया Updated Sat, 30 Dec 2017 01:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज नवयुवक मंडल उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पालीवाल नवयुवक मंडल संयोजक श्री सुरेंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि रॉक 11 सेमीफाइनल में पालीवाल नवयुवक की खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 5 मैच खेले गए। विश्वविद्यालय ग्राउंड पर क्रिकेट में वंदेमातरम ने डबोक, रॉक सैकण्ड ने भेरुनाथ क्लब, गुरु पुष्कर कविता ने डीडी क्लब पंचवटी तथा एमबी बी पर लखावली ने एम एन क्लब तथा केशव क्लब ने ऑडी टीम से मैच जीते। रॉक इलेवन के श्री हिमांशु पालीवाल ने 42 रन का योगदान दिया तथा 6 विकेट लेकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया आज बायण माता बिठौली व लखावली टीम तथा वंदे मातरम क्लब व केशव क्लब के मध्य मैच होगे। साथ ही कल साइंस कॉलेज के बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

आज वॉलीबॉल शतरंज तथा कैरम की प्रतियोगिता

30 तारीख को वॉलीबॉल शतरंज तथा कैरम की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 31 दिसंबर को क्रिकेट के फाइनल मैच के साथ ही 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 10 -10 ओवर का शो मैच भी आयोजित किया जाएगा। उपरोंक्त जानकारी पालीवाल वाणी को पालीवाल नवयुवक मंडल उदयपुर संयुक्त सचिव देवांशु पालीवाल ने दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- विनोद मेनारिया ✒
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
पालीवाल ब्राह्मण समाज नवयुवक मंडल उदयपुर खेलकुद प्रतियोगिता शुरू http://paliwalwani.com/news.php?id=1414 #paliwalwani via @Paliwalwani

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next