Vivah Muhurat 2023 Date : हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कार बताए गए हैं जिसमें एक संस्कार शुभ विवाह को होता है. हिंदू धर्म में विवाह संस्कार को बहुत ही पवित्र बंधन माना जाता है. हिंदू धर्म में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का विचार किया जाता है. बिना शुभ मुहूर्त के विवाह करना वर्जित माना जाता है. हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना मुहूर्त के संपन्न नहीं किया जा सकता. हिंदू धर्म में वर और वधु की कुंडली का मिलान करके शुभ मुहूर्त पर विचार किया जाता है.
हिंदू पंचांग के अुनसार साल भर में विवाह के कई शुभ मुहूर्त होते हैं जिसमें शादी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. नया साल 2023 शुरू होने वाला है. ऐसे में जिनके विवाह तय हो चुके हैं वे विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की तारीखें के लिए ज्योतिषाचार्यों के संपर्क में हैं. साल 2023 में विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं. आइए जानते हैं साल 2023 में कब-कब विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष देवशयनी एकदशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक विवाह कार्यक्रम थम जाते हैं. चार महीनों तक का समय चतुर्मास लग जाता है जिसमें विवाह करना वर्जित हो जाता है. इसके अलावा जब-जब शुक्र और गुरु ग्रह का अस्त होता है तब-तब भी विवाह वर्जित हो जाता है. ऐसे में जुलाई से अक्टूबर तक विवाह का कोई भी मुहूर्त नहीं होगा.