एप डाउनलोड करें

रक्षा बंधन का पर्व : जानें क्यों 11 अगस्त को भी मना सकते हैं, रक्षा बंधन का पर्व

धर्मशास्त्र Published by: Paliwalwani Updated Wed, 10 Aug 2022 09:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रक्षा बंधन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बहनों को इस पर्व का इंतजार रहता है. देश भर में रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही उल्लास से मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि राखी बांधती हैं. लेकिन इस बार रक्षा बंधन की शुभ तारीख को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

सावन पूर्णिमा तिथि कब है? 

इस बार रक्षा बंधन पर संशय या कंफ्यूजन की स्थिति क्यों है इसे भी समझना आवश्यक है. मान्यता के अनुसार रक्षा बंधन का पर्व सावन मास की पूर्णिमा तिथि का मनाने की परंपरा है. इस बार पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को प्रात: 10:39 से शुरू हो रही है, और 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7:05 पर समाप्त होगी. 

रक्षा बंधन पर भद्रा काल का साया 

11 अगस्त 2022 को भद्राकाल सुबह से रात 08 बजकर 51 तक है. राखी बांधते समय भद्रा काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. वहीं 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट तक ही पूर्णिमा की तिथि रहेगी. पर्व को उदया तिथि को मनाने की परंपरा है. लेकिन रक्षा बंधन का पर्व दोपहर बाद मनाने की परंपरा है. इन सभी कारणों के कारण रक्षा बंधन का पर्व 11 या 12 अगस्त 2022 को मनाने पर संशय देखा जा रहा है.

रक्षा बंधन जानकारों के अनुसार 

रक्षा बंधन को लेकर जानकारों का मानना है कि रक्षा बंधन 11 या 12 अगस्त 2022 दोनों ही दिन मनाया जा सकता है. 11 अगस्त को भी राखी बांधी जा सकती है. इस पर कुछ जानकारों का मानना है कि इस दिन भद्रा तो रहेगी लेकिन जब भद्रा पाताल लोक में होती है तो राखी बांधी जा सकती है. वहीं जो लोग 12 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं वे सुबह 7 बजकर 05 से पहले राखी का पर्व मना सकते हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next