एप डाउनलोड करें

पटाखे फोड़ने के मामूली विवाद में चाचा ने 13 साल की भतीजी को पीट-पीटकर मार डाला

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Fri, 05 Nov 2021 10:34 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरदोई. दीपावली की रात पटाखे छोड़ने के बाद हरदोई में हुए विवाद में 13 वर्षीय एक किशोरी को पीट-पीटकर मार डाला गया. इस हत्या का आरोप किशोरी के चाचाओं पर लगा है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. एसपी ने कहा जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर की जाएगी कठोर कार्रवाई.

यह वारदात थाना पाली क्षेत्र में हुई है. वारदात के बाद यहां के रम्पुरा गांव में दीपावली का त्योहार मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, पटाखे फोड़ने पर हुए विवाद में रम्पुरा के रहनेवाले दिनेश सिंह की 13 साल की बेटी राधा और पड़ोसी बबलू के बेटे भोलू के बीच विवाद हो गया. बता दें कि दिनेश और बबलू रिश्ते में भाई हैं और आमने-सामने दोनों के घर हैं. राधा और बबलू के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह बड़ों के बीच पहुंच गया. आरोप है कि राधा के चाचा बबलू, वीरेंद्र और भूरी ने पीट पीट कर 13 वर्षीय बच्ची को मार डाला.

लोग बताते हैं कि दीपावली की रात राधा और उसका चचेरा भाई पटाखा छोड़ रहे थे. इसी समय दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. उसके बाद बात बढ़ती चली गई. आरोप है कि चाचाओं ने राधा को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पटक दिया. गम्भीर हालत में राधा को सीएचसी पाली लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पर पाली थाने के रूपापुर चौकी पुलिस ने गांव पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पतात हरदोई भेज दिया. दिनेश ने अपने ही चचेरे भाइयों पर बेटी को पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वारदात के बाद सभी आरोपी गांव से फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next