एप डाउनलोड करें

होमवर्क पूरा नहीं करके आने पर भड़क गए मास्टर जी, पांचवीं क्लास के बच्चे को इतना पीटा कि चली गई आंखों की रोशनी

राज्य Published by: Pushplata Updated Tue, 19 Nov 2024 10:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Patna Crime News: मां, पिता और गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है। हालांकि, कई बार गुरु खुद ही अपनी गरिमा भंग कर देते हैं।के अरवल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय उमेंराबाद में पांचवीं क्लास के बच्चे की टीचर ने ऐसी पिटाई की कि उसके आंखों की रोशनी चली गई।

परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

आरोप है कि टीचर ने बच्चे की छड़ी से ऐसी पिटाई की कि उसके एक आंख की रोशनी ही चली गई। पूरे मामले में बच्चे के अभिभावकों ने पहले स्कूल में शिकायत की। फिर पुलिस के पास मामला दर्ज कराया।

जानकारी अनुसार पीड़ित छात्र अमृत राज बीते दिनों बीमार था। इस कारण वो स्कूल नहीं जा पाया था। ऐसे में इस दौरान मिले होमवर्क की उसे जानकारी नहीं मिली और वो उसे पूरा नहीं कर पाया।

परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि होमवर्क पूरा नहीं होने की वजह से क्लास के टीचर ने छड़ी से बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के कारण उसकी आंखें चोटिल हो गईं। ऐसे में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसेरेफर कर दिया। ऐसे में उसका इलाज आईजीएमएस पटना में नेत्र विभाग में कराया गया।

लो विजन और रेटिना की हो गई दिक्कत

पटना में डॉक्टर ने कहा कि लो विजन और रेटिना की दिक्कत हो गई है। ऐसा आंखों में गहरा चोट लगने के कारण हुआ है। पीड़ित छात्रा के पिता रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सरौती निवासी संजीत कुमार हैं, जो शिक्षक हैं। मारपीट का आरोप सहायक शिक्षक प्रिंस कुमार पर लगा है।

इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट ने रंजीत सिंह और उनकी पत्नी पर पर मारपीट का आरोप लगाया है। सदर थाने में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next