Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं का पारा भी इस वक्त बड़ा हुआ है। नेता अपने लिए जगह तलाश रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस से निलंबित सांसद औरके पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर आज औपचारिक रूप से BJP में शामिल होंगी।
परनीत कौर पंजाब की शाही सीट पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रही हैं। वहीं परनीत कौर को बीजेपी पटियाला से सीट दे सकती है, क्योंकि वो बीते 25 सालों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही ये 30 सालों में पहला मौका होगा जब भाजपा का कोई उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ेगा।