एप डाउनलोड करें

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कर्नाटक ने जारी की नई कोविड गाइडलाइन, बिना लक्षण वाले यात्री ही कर सकेंगे राज्य में प्रवेश

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Tue, 09 Nov 2021 04:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कर्नाटक। कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र से दो दिन या उससे कम समय के लिए आने वाले लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश महाराष्ट्र में कोरोना के उच्च केसलोड को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। कर्नाटक सरकार ने अपने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र से केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही राज्य में आने की अनुमति होगी। बुखार, खांसी जुकाम, गले में दर्द, सांस लेने में कठिनाई वाले किसी भी व्यक्ति को सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।

क्या है नई गाइडलाइन

  • इसके अलावा महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को टीकाकरण का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
  • यात्रियों को आगमन पर थर्मल स्कैनिंग से भी गुजरना होगा और दोनों टीकों का कोविड-19 प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
  • मुंबई सहित महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को बेंगलुरु और कर्नाटक में अपने प्रवास के दौरान कोरोना की गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा और फेस मास्क पहनना होगा।

महाराष्ट्र में सोमवार को 751 नए कोरोना के मामले आये सामने

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार को कोरोना के 751 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, रविवार को राज्य में कोरोना के 892 नए केस सामने आए और 16 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.62 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। सर्वाधिक मामले 206 मुंबई से सामने आए, इसके बाद अहमदनगर जिले से 46 मामले सामने आए। वहीं, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 283 नए मामले सामने आए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें सबसे अधिक मामले (159) बेंगलुरु के शहरी इलाके से सामने आए। वर्तमान में कर्नाटक में एक्टिव केसों की संख्या 7,989 है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next