कर्नाटक। कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र से दो दिन या उससे कम समय के लिए आने वाले लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश महाराष्ट्र में कोरोना के उच्च केसलोड को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। कर्नाटक सरकार ने अपने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र से केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही राज्य में आने की अनुमति होगी। बुखार, खांसी जुकाम, गले में दर्द, सांस लेने में कठिनाई वाले किसी भी व्यक्ति को सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार को कोरोना के 751 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, रविवार को राज्य में कोरोना के 892 नए केस सामने आए और 16 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.62 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। सर्वाधिक मामले 206 मुंबई से सामने आए, इसके बाद अहमदनगर जिले से 46 मामले सामने आए। वहीं, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 283 नए मामले सामने आए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें सबसे अधिक मामले (159) बेंगलुरु के शहरी इलाके से सामने आए। वर्तमान में कर्नाटक में एक्टिव केसों की संख्या 7,989 है।