एप डाउनलोड करें

विदाई में दिखा दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा : ससुराल जाने में नाटक कर रही दुल्हन को घरवाले ने जबरन घसीटकर भेजा, Video viral

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Thu, 30 Dec 2021 10:15 AM
विज्ञापन
विदाई में दिखा दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा : ससुराल जाने में नाटक कर रही दुल्हन को घरवाले ने जबरन घसीटकर भेजा, Video viral
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शादी में हर किसी को मजा आता है। स्वादिष्ट खाना, मजेदार रस्में और डांस मस्ती कर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लेकिन फिर जब दुल्हन की विदाई का समय आया है तो हर आँख नम हो जाती है। हर कोई फूट-फूटकर रोने लगता है। कभी-कभी तो दुल्हन का रोना-धोना देख दूल्हे की आंख तक से आँसू छलक आते हैं।

आप लोगों ने भी अपने जीवनकाल में कई विदाई देखी होगी। आमतौर पर इन विदाई में भले जितना भी रोना धोना चले, लेकिन अंत में दुल्हन शालीनता के साथ मायके से विदा लेती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी विदाई दिखाने जा रहे हैं जो आपने शायद ही देखी होगी।

विदाई में दिखा दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई और उसके हाई वोल्टेज ड्रामा से जुड़ा एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन का शादी के बाद ससुराल जाने का जरा भी मन नहीं है। वह पूरी कोशिश करती है कि उसे ससुराल न जाना पड़े। इसके लिए वह बहुत रोती है, हाथ-पैर पटकती है, यहां तक की जमीन पर लेट भी जाती है।

घरवालों ने घसीटकर किया विदा

दुल्हन के ये ड्रामे देख घरवाले भी समझ जाते हैं कि ये इतनी आसानी से और अपनी मर्जी से ससुराल नहीं जाने वाली है। इस स्थिति में घर परिवार के लोग दुल्हन के हाथ-पैर पकड़कर उसकी टांगा टोली कर उसे जबरन कार तक ले जाते हैं। दुल्हन कार तक आने के बाद भी उसके अंदर बैठना नहीं मांगती है। वह बाहर निकलने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन इतने सारे लोगों की शक्ति के सामने उसे हार माननी पड़ती है।

लोगों ने लिए मजे

अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा वह दुल्हन के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख हैरान रह गया। किसी ने दुल्हन की इस हरकत का मजाक उड़ाया तो किसी ने इसे गंभीर मसला बताया। एक यूजर ने लिखा कि “मैंने कई विदाई देखी है। लेकिन दुल्हन का ऐसा ड्रामा पहली बार देख रहा हूँ।

“वहीं दूसरे ने कहा “दुल्हन की ये हरकत देख समझ नहीं आ रहा कि हंस लूँ या उसकी हालत पर दया कर आँसू गिराऊँ।” फिर एक ने कहा “हमे भले ये फनी लग रहा हो। लेकिन दुल्हन के लिए ये हालत बहुत मुश्किल हैं।”

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next