एप डाउनलोड करें

खुशखबरी : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सरकार ने दी बड़ी सौगात, वेतन में की तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए

राज्य Published by: Pushplata Updated Mon, 29 Jan 2024 02:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Anganwadi workers Salary Hike अगर आप केरल में रहते हैं और आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल केरल सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने इन लोगों के वेतन में 1,000 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने कहा कि जो 10 साल से अधिक समय से सेवा दे रहे हैं उन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

वहीं अन्य लोगों के वेतन में 500 रुपए का इजाफा किया जाएगा। इस वेतन का लाभ प्रदेश के 60,232 कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं 12000 और 8000 रुपए वेतन मिलता है। सरकार के इस फैसले के बाद इन सभी के वेतन में वृद्धि होगी।

बयान के अनुसार वे दिसंबर, 2023 से संशोधित वेतन के लिए पात्र होंगी। बयान में कहा गया है कि राज्य में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत 33,115 आंगनवाड़ी केंद्र हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next