एप डाउनलोड करें

टेबल टेनिस स्पर्धा में नेहल नाहर, वंश, शांभवी और समीर को खिताबी सफलता

खेल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 24 Oct 2023 01:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश :

  • नेहल नाहर, वंश चौहान, शांभवी साहू और समीर सैयद ने शरद सांघी स्मृति जिला टेबल टेनिस स्पर्धा में खिताबी सफलता हासिल की. अंडर - 11 आयु वर्ग के फाइनल में नेहल नाहर ने आकांक्षा ठाकुर को 3-0 और समीर सैयद ने सार्थक खरे को 3-0 से पराजित किया.

अंडर - 13 आयु वर्ग के फाइनल में वंश ने शौर्य भाग्य को 3-2 संभावित साहू ने यह पटेल को 3-0 से पराजित किया. अन्य वर्गों में रिदम गढा, रचित जैन, आराध्य वेद, अबू बकर, अक्षिता मित्तल, सौम्या जैन, रीत इंगले, सौम्या चुग ने जीत दर्ज की. शुभारंभ रवीश बाफना और म. प्र. ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने किया. इस मौके पर नितेश वेद और गौरव पटेल और अन्य माननीयगण भी मौजूद थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next