एप डाउनलोड करें

India vs West Indies सीरीज पर संशय! कई भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव...

खेल Published by: Paliwalwani Updated Thu, 03 Feb 2022 12:20 AM
विज्ञापन
India vs West Indies सीरीज पर संशय! कई भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव...
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अहमदाबाद. भारतीय और वेस्टइंडीज सीरीज के आयोजन पर खतरा खड़ा हो गया है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन, युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर के पॉजिटिव पाए जाने की खबर है. वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी है. अब सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. बीसीसीआई के लिए यह बड़ी चिंता वाली बात है. क्योंकि 12 फरवरी को मेगा ऑक्शन भी होना है.

Sportstar की खबर के मुताबिक, कई भारतीय पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों टीमें एक ही होटल में हैं लेकिन उनका फ्लोर अलग-अलग है. जानकारी के मुताबिक पहले किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए थे, लेकिन बुधवार को हुए टेस्ट में शिखर धवन सहित कई खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ANI से बात करते हुए कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मालूम हो कि कोरोना के कारण ही सीरीज के वेन्यू में कटौती की गई थी.

3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में होने हैं. वहीं टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जानी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका में टीम को वनडे सीरीज में (India vs South Africa) 0-3 से हार मिली थी. वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज से आगाज करने जा रहे हैं.

टीम को विंडीज के बाद फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri lanka) भी उतरना है. ऐसे में यदि विंडीज सीरीज में बदलाव होता है तो इसका असर श्रीलंका की सीरीज पर भी होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next