भारतीय सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है। इस बार उन्होंने डायमंड ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस ओलंकिप में हुए गोल्ड एथलीट के फाइनल्स में नीरज ने 88.44 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर इस ट्राफी को जीता है। जिसके बाद अब नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है।
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने साल 2017 और 2018 में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, मगर तब वह टॉप 5 से भी बाहर रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया है। हालांकि पहले प्रयास में उन्होंने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन दूसरी प्रयास में 88.44 मीटर दूर भाला फेंका और तीसरे प्रयास में ीसरे प्रयास में नीरज ने 88 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।