एप डाउनलोड करें

CSK vs MI : रोहित शर्मा के शतक पर भारी पड़े पथिराना

खेल Published by: paliwalwani Updated Mon, 15 Apr 2024 12:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य था, लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 186 रन ही बना सकी. इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े, लेकिन मुंबई इंडियंस की हार को टाल नहीं सके.

दरअसल, रोहित शर्मा को दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. रोहित शर्मा ने एक छोड़ को थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ पर बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रुख करते रहे. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव बिना कोई रन बनाए चलते बनते. इसके अलावा टिम डेविड और रोमरिया शेफर्ड जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य से 20 रन दूर रह गई.

ऐसा रहा चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो पथिराना सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

अब चेन्नई सुपर किंग्स के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर खिसक गई है. जबकि इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की टीम सातवें नंबर पर थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next