एप डाउनलोड करें

सर्वधर्म समभाव की हुसैन टेकरी में 25 को होगा खूनी मातम : इमाम हुसैन के बंदे धधकते अंगारों पर नंगे पांव चलेंगे

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sat, 24 Aug 2024 08:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

एमपी ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर 9425490641

रतलाम.

रतलाम जिला मुख्यालय  से करीब 37 किलोमीटर को दूर  स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर 87 वे चालीसवां (चूल ) का आयोजन आज शनिवार 24 अगस्त को रात 10 बजे होगा। इमाम हुसैन के बंदों द्वारा चूल में  धधकते हुए अंगारों पर चल कर मातम का इजहार जाएगा। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी चूल का इंतजाम कमेटी द्वारा किया गया है।  इस बार अब तक आए जायरीनों (श्रद्धालुओं) में कमी देखी जा रही है। अनुमानित 2 लाख जायरीनों के आने की संभावना रहती है, लगातार वर्षा को देखते हुए यह संख्या कम आंकी जा रही है। इतनी तादाद में जायरीनों की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पुलिस बल लगभग अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। 

रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

शुक्रवार को पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने हुसैन टेकरी पहुंचकर  सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावरा त्रिलोचन गौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो, अनेक पुलिस थानों के नगर निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, महिला आरक्षक व गुप्तचर शाखा के कर्मचारी सहित करीब 1500 अधिकारी व पुलिस बल व कोटवारों की तैनाती तैयार है।

साथ ही 157 सीसीटीवी कैमरों से पूरे माहौल पर नजर रखी जाएगी। इनमें हाइ जूमिंग वाले पीटी जेड कैमरे नजर रखेंगे। वहीं एक ड्रोन कैमरा भी निगरानी करता रहेगा। रतलाम जिले के अलावा यहां रतलाम के आसपास उज्जैन व  इंदौर तक का पुलिस बल यहां ड्यूटी पर तैनात रहेगा। सुरक्षा को  दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए जगह पुलिस चौकी भी बनाई गई है।

वॉच टॉवर और ड्रोन से होगी निगरानी

चूल मैदान, हुसैन टेकरी चौकी, पर सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम बनाया गया है, चूल पड़ाव स्थल, हुसैन टेकरी क्षेत्र और एस आर पेट्रोल पंप पर वॉच टावर भी बनाए गए है।  जो पूरे माहौल को ट्रैक करेगा। झिगझेग वाले रास्ते में पुलिस के लिए भी एक लाइन बनाई गई है जो पूरे माहौल पर नजर रखेगी।

 

कश्मीर से भी आए करीब 200 जायरीन

इसके अलावा स्थानीय प्रशासन की ओर से मध्य प्रदेश के बाहर अन्य प्रांत के अलावा विशेष कर कश्मीर से आने वाले जायरीनों पर भी नजर रखी जा रही है। कश्मीर से करीब 200 लोग अब तक यहां आ चुके हैं, होटल लॉज में भी आईडी रिकॉर्ड लिए जा रहे है।  

रविवार 25 अगस्त को होगा खूनी मातम

आग पर मातम के बाद  25 अगस्त रविवार की सुबह 10 बजे खूनी मातम होगा। कमेटी द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं का प्रशासनिक अधिकारियों लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी तैयारियों से प्रशासनिक अधिकारी संतुष्ट है।

हुसैन टेकरी प्रबंध समिति अध्यक्ष रऊफ मोहम्मद कुरैशी, सचिव बाले खान एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि चेहल्लुम को लेकर हुसैन टेकरी प्रबंध समिति ने पुख्ता इंतजाम किए है। जायरीनों(यात्रियों) को किसी बात की समस्या न हो इसका खास ख्याल रखा गया है। जायरीनों के लिए इस बार  7 वॉटरप्रूफ डोम की व्यवस्था की गई है। बारिश को देखते हुए जायरिनों के लिए रोजा परिसर में वॉटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था को गई है ताकि जायरीनों को समस्या नहीं हो। 21 उद्घोषणा यंत्र,  साफ सफाई, आवास एवं अन्य व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस बार भी 4 चूल का इंतजाम है। चूल मैदान पर 32 हजार लकड़ी की बल्लियो के बैरिकेट्स बनाए गए हैं जिन्हे झिगझेग मार्ग भी कहा जाता है। भगदड़ न हो इसके लिए इस मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। 

जावरा -उज्जैन टू लेन स्थित सड़क मार्ग के समीप स्थित पेट्रोल पंप से लेकर मेहंदी कुई, बड़ा रोजा, मेला मैदान में संपूर्ण 26 बीघा भूमि, रोजा -ए -अब्बास अलमदार (छोटा रोजा) क्षेत्र, आखरी रोजा एवं चाबुक शरीफ तथा ग्राम बामन खेड़ी ‌ टू लेन सड़क मार्ग तक कुल 157 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, आमंत्रित अतिथियों हेतु करीब 6 हजार भोजन के पैकेट और एक लाख ब्रांडेड कंपनी की पानी की बोतल की व्यवस्था की गई है। 

पहले 21 दूल्हे धधकते अंगारों से गुजरेंगे फिर आएगी जायरीन की बारी

हुसैनी मिशन के प्रमुख अफजल मुकादम ने बताया कि मातम -ए -खंदक पर सबसे पहले लॉटरी में चयनित 21 दूल्हे हजरत इमाम हुसैन की शहादत का मातम मनाते हुए धधकते अंगारों पर चलेंगे। इसके बाद भूत -प्रेत व अन्य बीमारियों से ग्रसित श्रद्धालु नंगे पैर खंदक पर चलकर रोग मुक्त होंगे। करीब 81 वर्षों से शिया समुदाय 10 दिनी का मातम का आयोजन करता आ रहा है। 

10 बिस्तरों वाला 3 अस्थाई आपातकालीन अस्पताल की व्यवस्था, 200 से अधिक चिकित्सक देंगे सेवा

श्रद्धालुओं के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है। बीएमओ सेल प्रभारी डॉ दीपक पालडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर कई चिकित्सको,विशेषज्ञों,पैरामेडिल स्टाफ़ की डयूटी और 7 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई।

सुबह, दोपहर, और रात्रिकालीन ड्यूटी 8–8 घण्टे के हिसाब से चिकित्सको और पैरा मेडिकल स्टॉफ की लगाई गई है। बाकी तारीखों में लगाई गई ड्यूटी में लगभग 200 से अधिक चिकित्सको,विशेषज्ञों औरपैरा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। 7 एम्बुलेंस और ड्रायवरो की डयूटी आपातकालीन स्थिति को देखते हुए लगाई गई है। 24 घण्टे एम्बुलेंस की सेवा मिल रही हैं। चेहललुम  में स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी का नोडल अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओमेश मईडा व बसंतीलाल मईडा और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस एल खराड़ी ने बताया 10–10 पलंग के बने 3 अस्थाई अस्पताल के माध्यम से ओपीडी संचालित की जा रही है। सिविल अस्पताल जावरा में भी एमरजेंसी वार्ड बनाए गए हैं।

रिक्शा मिनी डोर का किराया तय, ज्यादा किराया मांगा तो होगी कार्रवाई राजस्व विभाग का अमला जिसमें नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व कोटवार इस आयोजन की व्यवस्था में लगाया है। जो यहां आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो यह ध्यान रखा जाएगा। बस स्टैंड चौपाटी, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों से ऑटो रिक्शा एवं मिनी डोर के माध्यम से हुसैन टेकरी शरीफ जाने तक और हुसैन टेकरी से जावरा शहर, बस स्टैंड व बस स्टैंड चौपाटी जाने के लिए किराया निर्धारण कर और व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है।

यदि कोई मनचाहा और अधिक किराया वसूलता है तो शिकायत पर सख्त कार्रवाई भी होगी।सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि सभी डीएसपी,नगर निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस, नगर सेना व नगर सुरक्षा समितियां के अलावा गुप्तचर पुलिस तथा सादी वर्दी में पुलिस जवानों सहित करीब 1500 पुलिस बल की व्यवस्था है। अपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण के लिए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सीसीटीवी कैमरे से संपूर्ण हुसैन टेकरी क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next