एप डाउनलोड करें

नई दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे : मुख्य कार्यक्रम जावरा मे होने की प्रबल संभावना :

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 12 Jun 2023 02:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे : मुख्य कार्यक्रम जावरा मे होने की प्रबल संभावना : पीएमओ कार्यालय से अधिकृत कार्यक्रम आना शेष है. नई दिल्ली- मुंबई एट - लेन एक्सप्रेस-वे का 245 किलोमीटर वाला मध्यप्रदेश का हिस्सा पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून के बाद कभी भी जावरा अथवा झाबुआ में इसका लोकार्पण कर सकते हैं. लोकार्पण कार्यक्रम संभवत जावरा में होने की प्रबल संभावना लगाई जा रही है. 

हालांकि अभी पीएमओ कार्यालय से अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. गत 7 जून को उक्त दोनों स्थानों का अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है. जिस 245 किलोमीटर एक्सप्रेसवे सड़क मार्ग का लोकार्पण होगा. वह गुजरात प्रांत के दाहोद के निकट से होकर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से लगे जावरा से करीब 3 किलोमीटर दूर गांव भूतेडा टोल प्लाजा होते हुए ढाबला माधोसिंह (राजस्थान) गांव तक है.  

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव अनुराग जैन, सदस्य परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मनोज कुमार, बीते सप्ताह भूतेड़ा (जावरा) टोल प्लाजा के समीप दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पैकेज क्रमांक 20, 21 व 22 का निरीक्षण कर चुके हैं. पैकेज 21 में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए साइड अमेनिटी और यातायात प्रबंधन प्रणाली नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया जा चुका है. इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व रतलाम जिले के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. 

  • जगदीश राठौर रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 94254 90641 
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next