जगदीश राठौर...✍️
नीमच :
इसके बाद स्वजन पहुंचे तो छात्राओं ने रोते हुए आपबीती सुनाई। नारायणवाल को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन छात्राओं के स्वजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस चौकी के बाहर स्वजन खड़े रहे। दोपहर करीब तीन बजे आक्रोशित स्वजन पुनः स्कूल पहुंचे, जहां प्राचार्य सीमा सोनी के साथ भी मारपीट कर दी।
बताया जाता है कि, इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा भी मौजूद थे। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने प्ररकण दर्ज कर लिया है। शिक्षा विभाग ने उसे हटाने की तैयारी भी कर ली।
परिजनों ने बताया कि, लंबे समय से यह शिक्षक लड़कियों से अश्लील हरकत कर रहा था। विरोध करने पर फेल करने की धमकी देता था। इससे वे डरी हुई थीं। कई बार लड़कियों ने प्राचार्य सोनी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी उसने छेड़छाड़ की। सूचना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचार्य व जनप्रतिनिधियों सहित स्वजन से जानकारी ली। इसके बाद वे वहां से लौट गए।