एप डाउनलोड करें

छात्राओं से शिक्षक करता था छेड़छाड़, विरोध पर फेल करने की देता धमकी : FIR दर्ज...!

रतलाम/जावरा Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 Jan 2023 01:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जगदीश राठौर...✍️

नीमच : 

नयागांव शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक श्यामसुंदर नारायणवाल पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। शनिवार को जब नारायणवाल स्कूल पहुंचा तो पहले से खड़ी छात्राओं ने उसकी पिटाई कर दी। प्राचार्य ने बीच-बचाव कर नारायणवाल को बचाकर कार्यालय में बैठा दिया। 

इसके बाद स्वजन पहुंचे तो छात्राओं ने रोते हुए आपबीती सुनाई। नारायणवाल को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन छात्राओं के स्वजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस चौकी के बाहर स्वजन खड़े रहे। दोपहर करीब तीन बजे आक्रोशित स्वजन पुनः स्कूल पहुंचे, जहां प्राचार्य सीमा सोनी के साथ भी मारपीट कर दी।

बताया जाता है कि, इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा भी मौजूद थे। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने प्ररकण दर्ज कर लिया है। शिक्षा विभाग ने उसे हटाने की तैयारी भी कर ली। 

परिजनों ने बताया कि, लंबे समय से यह शिक्षक लड़कियों से अश्लील हरकत कर रहा था। विरोध करने पर फेल करने की धमकी देता था। इससे वे डरी हुई थीं। कई बार लड़कियों ने प्राचार्य सोनी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी उसने छेड़छाड़ की। सूचना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचार्य व जनप्रतिनिधियों सहित स्वजन से जानकारी ली। इसके बाद वे वहां से लौट गए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next