एप डाउनलोड करें

श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 क्षेणी की वार्षिक सामुहिक गोट का आयोजन

रतलाम/जावरा Published by: paliwalwani Updated Mon, 24 Mar 2025 02:14 AM
विज्ञापन
श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 क्षेणी की वार्षिक सामुहिक गोट का आयोजन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. कल दिनाक 23 मार्च 2025 को श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 क्षेणी की वार्षिक सामुहिक गोट (भोजन) का आयोजन बड़बड़ हनुमानजी मन्दिर रतलाम में किया गया.

इस आयोजन में समाज की सर्वसहमति से करोली वाले चम्पालाल जी जोशी को समाज अध्यक्ष, सांगरिया वाले मांगीलाल जी जोशी को कोषाध्यक्ष एवं बड़ीसादड़ी वाले बंशीलाल जी मेनारिया को सचिव बनाया गया. 

इस अवसर पर समाज के सर्वश्री वरिष्ठ समाजसेवी कालूराम जी व्यास, शिवलाल जी व्यास, उदयलाल जी शर्मा, पन्नलाल जी जोशी, मोहनलाल जी शर्मा, रमेश जी व्यास, गणेश जी जोशी, कमलाशंकर जी मेहता, उछबलाल जी जोशी, नंदलाल जी जोशी, हेमन्त जी शर्मा, पन्नलाल जी जोशी, केशुराम जी मेहता, पप्पु जी मेहता, सुरेश जी जोशी, मदन जी मेहता, तोलीराम जी शर्मा, हीरालाल जी शर्मा, भाविन जी शर्मा, तिलक जी मेनारिया एवं समाज के युवा रवि जोशी, हितेंद्र जोशी, विशाल शर्मा, जीतू मेनारिया, शुभम व्यास समस्त समाजजन एवं मातृशक्ति उपस्थित रही. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री विवेक शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next