एप डाउनलोड करें

Ratlam News : अंबाला मंडल में किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 23 Apr 2024 08:18 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम.

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने उत्‍तर रेलवे अंबाला मंडल के शंभू स्‍टेशन पर किसानों द्वारा लगातार विरोध के कारण प्रभावित हुई है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है.

मार्ग परिवर्तित ट्रेने :

19 अप्रैल, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया  नई दिल्‍ली- जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी। 

19 अप्रैल, 2024 को इंदौर से चली गाड़ी संख्‍या 19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्‍यू मोरिंडा जं.- सरहिंद- सानेहवाल चलेगी।  

19 अप्रैल, 2024 को डॉ अम्‍बेडकर नगर से चली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा वाया नई दिल्‍ली- जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी। 

20 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया  लुधियाना-धूरी-जाखल-नई दिल्‍ली चलेगी। 

20 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12472 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया  लुधियाना-धूरी-जाखल-नई दिल्‍ली चलेगी। 

शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने

19 अप्रैल, 2024 को मुम्‍बई सेंट्रल से चली गाड़ी संख्‍या 12903 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस निजामुद्दीन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 

20 अप्रैल, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस निजामुद्दीन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next