जावरा :
कई खेलों में अनेक राष्ट्रीय खिलाड़ियों की जावरा को सौगात मिली है. जावरा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, यदि जावरा में खेल स्टेडियम निर्माण होगा तो उन्हें ज्यादा सुविधा एवं प्रोत्साहन मिलेगा.
जन चेतना मंच जावरा विधानसभा चुनाव के बाद जावरा जिले की मांग के साथ स्टेडियम निर्माण का मुद्दा भी शासन के समक्ष रखेगा. यह विचार जन चेतना मंच के महामंत्री एवं पत्रकार जगदीश राठौर ने कृष्णा फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्कूल प्रीमियर लीग मैच टूर्नामेंट के अवसर पर अतिथि के रूप में प्रकट किए. एन यू एस आई जावरा विधानसभा प्रभारी अंकित लालवानी ने कहा कि पत्रकार जगदीश राठौर ने जावरा जिले के साथ स्टेडियम निर्माण का मुद्दा उठाया है.
जावरा खेल गतिविधियों में आगे कैसे बढ़े यह ऐसी मांग है कि इस मांग के समर्थन में जावरा का हर विद्यार्थी एवं नागरिक खड़ा होगा. जन चेतना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश खारीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित रूप से स्टेडियम के मुद्दे पर खिलाड़ियों एवं जन-जन के सहयोग से ही इस मामले में भी कामयाबी हासिल करेंगे. सरपंच श्री रणजीत सिंह सोलंकी ने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए ताकि खेल प्रतिभाएं जावरा का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन कर सके. कृष्णा फाउंडेशन के प्रभारी रूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि खिलाड़ियों एवं नागरिकों के सहयोग से 20 हजार पत्र लिखवा कर शासन को प्रेषित करेंगे. कार्यक्रम का पश्चात आभार रवि शर्मा ने माना.