एप डाउनलोड करें

शिवलिंग पर पांव रखकर हिस्ट्रीशीटर इमरान बनाई रील : धार्मिक भावना भड़काने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Fri, 31 Jan 2025 11:49 PM
विज्ञापन
शिवलिंग पर पांव रखकर हिस्ट्रीशीटर इमरान बनाई रील : धार्मिक भावना भड़काने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. (जगदीश राठौर) शिवलिंग पर पांव रख इंस्टाग्राम पर रील लोड कर धार्मिक भावना भड़काने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. स्टेशन रोड पुलिस ने मामले में इमरान उर्फ सुक्खा पुत्र रियासत अली निवासी शनि गली को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. न्यायालय में पेश करने से पहले बदमाश को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची. यहां पर नाराज लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बीच- बचाव कर पुलिस उसे न्यायालय लेकर पहुंची. न्यायालय ने इमरान को जिला जेल में भेजने के आदेश दिए हैं.

दरअसल बुधवार शाम को रतलाम में शिवलिंग पर पैर रखकर खड़े एक बदमाश का वीडियो सामने आया था. इंस्टाग्राम पर वीडियो आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से वीडियो की जांच कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया. एसपी अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहा आरोपी इमरान उर्फ सुक्खा आपराधिक प्रवृत्ति का लिस्टेड बदमाश है. उसके खिलाफ रतलाम के माणक चौक, स्टेशन रोड थाने में कई केस दर्ज हैं. वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आया है. आरोपी के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जा रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next