एप डाउनलोड करें

महिला सशक्तिकरण : 2047 में महिलाओं की अहम भूमिका पर हुई कार्यशाला

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Fri, 23 Feb 2024 12:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  आर्थिक शक्ति बनने में महिलाओं की भागीदारी जरूरी : मीनल पालीवाल 

राजसमंद : पालीवाल समाज के सबसे तेजतर्रार, ऊर्जावान, युवा छात्र नेता श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि शहीद नारायण लाल गुर्जर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिनोल में महिला सशक्तिकरण 2047 में महिलाओं की अहम भूमिका को लेकर युवतियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पृथ्वीराज सेन ने की. जबकी मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता मीनल पालीवाल रही. मीनल पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा की भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति के साथ आगे बढ़ रही है और ये दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले तीन-चार सालों में देश की अर्थव्यवस्था वैश्विक रुप से तीसरे स्थान पर आ जाएगी और 2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना साकार हो जाएगा. 

देश के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के सपने को साकार करने के लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों में महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है. हमारी सभी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए हमें अखंडता का वातावरण तैयार करना चाहिए. हमें जीवन के हर चरण में अपने फैसले लेने के लिए उन्हें सक्षम बनाने के लिए उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना चाहिए और इसी तरह हम महिला सशक्तिकरण लाने की दिशा में प्रयास कर सकते हैं. 

इस अवसर पर कृष्णा कुमारी, कुसुम पालीवाल, शम्भू सिंह तंवर, संगीता सुथार, प्रवीण, प्रियंका शर्मा, संजू जीनगर, दमयंती सालवी, ममता रेगर, कपिल देव सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next