एप डाउनलोड करें

बेडच नाका परियोजना के लिए बजट घोषणा के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Tue, 30 Jul 2024 01:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए जिले को तीन बड़ी सौगात  देने की घोषणा की। कुंभलगढ़ विधानसभा के चारभुजा तहसील क्षेत्र की चारभुजा, सेवेन्त्री, रिछेड, थुरावड़, झीलवाड़ा ,मानवता गुडा सहित 16 ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।

कुंभलगढ़ विधानसभा  विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के लगातार प्रयास से बेडच नाका परियोजना के लिए 60 करोड़ रुपये की वित्तीय घोषणा सीएम ने सोमवार को विधानसभा मे की। सीएम द्वारा विधेयक पर चर्चा के दौरान बेडच नाका परियोजना के लिए  बजट प्रावधान की घोषणा करते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

उप प्रधान शान्तिलाल भील, चारभुजा सरपंच धर्मचंद सरगरा, रिछेड सरपंच केसर सिंह खरवड, थुरावड़ सरपंच प्रतिनिधि  केसरसिंह, जनावद उप सरपंच भावेश टॉक, पूर्व मंडल अध्यक्ष भेरू सिंह दसाणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य ललित चौरडिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाके के लिए वित्तीय प्रावधान कराने पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर वौराट क्षेत्र के 16 से अधिक ग्राम पंचायत क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान होगा।

विधेयक पर चर्चा के दौरान सीएम ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के सापोल से आत्मा तक और जे.के स्कूल एमडी से नहर होते हुए भट्टटखेडा मुख्य सड़क चौडाईकरण के लिए बजट प्रावधान की घोषणा की।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next