एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुखलाल पालीवाल का निधन : समाजजनों ने दी श्रद्वाजंलि

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal Updated Sun, 16 Aug 2020 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उपली ओडन । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उपली ओडन के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुखलाल पिता चतुर्भूज जी पालीवाल का कल दिनांक 9 अगस्त 2020 रविवार को निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निजि निवास से प्रस्थान होकर उपली ओडन जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री शंकरलाल पालीवाल, उदयलाल पालीवाल, किशनलाल पालीवाल, नानालाल पालीवाल, हरिश पालीवाल, प्यारेलाल पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं रमेश पालीवाल (पुरोहित) के बड़े भाई साहब थे।

● श्रद्वाजंलि : समाजसेवी श्री सुखलाल पालीवाल को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज मुंबई अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल (चंदु भाई), उपाध्यक्ष पूर्णाशंकर जोशी, महामंत्री नंदकिशोर पुरोहित, कोषाध्यक्ष  हीरालाल पालीवाल बाबुलाल बागोरा, मुकेश पालीवाल (राही), पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, भाजपा नेता वीरेन्द्र पुरोहित, जगदीश दवे, भानु पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, राकेश पालीवाल, नरेश पालीवाल, हेमंत पालीवाल, शरद बागोरा, भरत बागोरा, दीपक पालीवाल, राजेश पालीवाल, गौरव बागोरा, नीरज शर्मा, मनोज पालीवाल (भगवान खुर्द) मुंडोल,  देवीलाल पालीवाल, नारायण जोशी, रमेश जोशी, गोपाल जोशी, मुकेश मेनारिया, हीरालाल पालीवाल, विप्र फाउंडेशन नाथद्वारा अध्यक्ष सुनील पालीवाल, मामादेव जिर्णोद्ववार भक्त मंड़ल बिजनोल, श्रीजी प्रेस क्लब सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर News Update : paliwalwani.com लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next