एप डाउनलोड करें

पालीवाल अपडेट : श्रीमती गंगा देवी बागोरा का निधन, श्रद्वाजंलि अर्पित

राजसमन्द Published by: Narendra Paliwal-Nanalal Joshi Updated Sat, 13 Feb 2021 03:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मोरचा (कुंभलगढ)। पालीवाल ब्राह्मण समाज की हंसमुख, मिलनसार, अनुशासन प्रिय समाजसेविका श्रीमती गंगा देवी पति चुन्नीलाल जी बागोरा का दिनांक 11 फरवरी 2021 को मोरचा (कुंभलगढ) जिला राजसमंद का दुखद निधन हो जाने से पालीवाल समाज में शोक की लहर छा गई। आप सर्वश्री बंसीलाल बागोरा, अनिल बागोरा, श्रीमती रेखा-गोपालकृष्ण जोशी (पासुनिया), श्रीमती राजकुमारी-भुपेन्द्र जोशी (नेगड़िया) की पूजनीय माताजी थी। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री महेश पुरोहित (बड़ा भाणुजा) नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी। 

● श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती गंगा देवी बागोरा को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष कांकरोली हरगोविंद पालीवाल, गणेश पालीवाल, भानु पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल,  मुकेश पालीवाल ‘‘राही’’ (खमनोर), श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष भरत कुमार पालीवाल (अभिभाषक), नरेश पालीवाल, गोपेश बागोरा, नरेश पालीवाल, शरद बागोरा, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मामादेव जिर्णोद्ववार समिति बिजनोल, इंदौर मेरी पहचान, श्रीजी प्रेस क्लब, विप्र फाउंडेशन नाथद्वारा सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next