एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज बड़ा भानुजा में भव्य सामाजिक एवं धार्मिक महोत्सव संपन्न

राजसमन्द Published by: महेश जोशी Updated Mon, 19 May 2025 11:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महेश जोशी, मीडिया प्रभारी

राजसमंद. 

राजसमंद स्थित ग्राम. बड़ा भानुजा निवासी श्री शंकर लाल जी पुरोहित (अध्यक्ष अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी संस्था) श्री नरोत्तम जी, श्री जमना लाल जी पुरोहित की पुत्रियों के विवाह के मांगलिक अवसर पर 44 श्रेणी पालीवाल समाज के इष्ट देव 1008 श्री लक्ष्मी नारायण जी भगवान को सादर आमंत्रित किया गया.

प्रभु लक्ष्मी नारायण भगवान इस महोत्सव में अपने पूर्ण श्रृंगार, ठाट बाट, पूरे लाव लश्कर और लवाज के साथ पधारे थे. प्रभु श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को सादर नमन. यह विवाहोत्सव का आयोजन बहुत ही सुंदर श्रेष्ठ, भव्यऔर मंगलमय था. पूरे मेवाड़ भर से पालीवाल समाज की हजारों बंधु-बहिनें एवं युवा आयोजन के साक्षी बने. 

इस सामाजिक और धार्मिक महोत्सव शोभा कल्पनातीत थी. श्री लक्ष्मी नारायण भगवान और श्री चारभुजा नाथ के गगनचुंबी जयकारों से सारा आसमान गूंज रहा था. इस मांगलिक अवसर पर उदयपुर समाज के कई बंधु वहां पर पधारे थे. जिसमें सर्वश्री खूबी लाल जी पालीवाल, हरिश जी बागोरा, महेश जी जोशी, जसवंत जी पालीवाल, राजेश्वर जी पुरोहित, नरेश जी बगोरा, नंदकिशोर जी बागोरा, संजय जी पालीवाल आदि. 

इसमें विवाहोत्सव समस्त मेवाड़ के पालीवाल समाज को आमंत्रित किया गया था. इस श्रेष्ठ आयोजन के लिए शंकर लाल जी पुरोहित, नरोत्तम जी पुरोहित और जमनालाल जी पुरोहित के परिवार एवं समस्त बड़ा भानुजा पालीवाल ब्राह्मण समाज को बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next