एप डाउनलोड करें

वी विश फोर सोसायटी की ओर से नोगामा भील बस्ती खुशियों से जगमगाई

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat...✍️ Updated Tue, 06 Nov 2018 01:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नोगामा । वी विश फोर सोसायटी की ओर से जिला मुख्यालय के समीपवर्ती नोगामा कच्ची बस्ती के विद्यालय में समस्त ग्रामीणों तथा नन्हे-मुन्हे बच्चों के साथ संस्था सचिव डॉ. विनीता पालीवाल के मर्गदर्शन में दीपोत्सव मनाया। संस्थान की योगिता सोनी ने बताया कि उमा जोशी ने गरीब, शोषित तथा पीडि़त बच्चों को स्वच्छता व उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी दी। मोनिका बापना तथा रंजना खत्री ने बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताए आयोजित की जिसमे बच्चों ने गीत, कविता, पहाड़ों तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के जवाब भी दिए।

जरूरतमंद बच्चों को जूते-चप्पल वितरण

राजसमंद। आनंदमार्गी परिवारों के बालक-बालिकाओं को निष्काम भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए खरनोटा ग्राम पंचायत अन्तर्गत भील बस्ती उमराई ले जाया गया। जहां मानवीय आचरण सेवा कार्यक्रम हुआ। बच्चों ने अपने अभिभावकों को सेवा कार्य करते हुए देखा तथा इसके बाद स्वयं उन्होंने भी इसमें हाथ बंटाते हुए मानव सेवा का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। आनंदमार्गीय परिवार की बालिका जया व दिव्या खिलनानी, आदित्य, शुभम, कौशिकी, चेतन आदि बच्चों ने स्वयं को अपने घर से मिलने वाले जेब खर्च में से पैसे जुटाए तथा सभी ने मिलकर अपने इन पैसों से जरूरतमंदों के लिए जूते, चप्पल आदि खरीदे तथा स्वयं इन बच्चों ने उक्त उमराई भील बस्ती पहुंचकर गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को वितरित किए। इसके तहत बस्ती के 70 बच्चों को जूते-चप्पल वितरण किए गए। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने बस्तीवासियों को स्वयं को सेवाभावी कार्य करते हुए अपने बच्चों और युवाओं को संस्कारवान व सेवाभावी बनाने का आह्वान किया। इसके बाद बस्ती के 30 घरों का सर्वे करने के बाद जरूरतमंद परिवारों को कम्बल, ऊनी कपड़े, राशन सामग्री आदि देने का निर्णय किया गया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next