एप डाउनलोड करें

श्री अंबा माता मंदिर केलवा में नवरात्रि महोत्सव की धूम चरम पर : कल ज्वारा विसर्जन एवं हवन पूर्णाहुति

राजसमन्द Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 24 Oct 2020 12:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद । राजस्थान की अरावली पहाड़ियों से निकलने वाले मार्ग के बीच केलवा ग्राम में अंबा माताजी का मंदिर बहुत ही मनुहारी मंदिर है। जिस किसी ने माँ से वरदान मांगा माँ ने उनको कभी निराश नहीं किया। नवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पूजा-अर्चना और भक्ति की शक्ति के दर्शन रोज हो रहे है। केलवा जिला राजसमंद, राजस्थान में प्रसिद्व मंदिर अंबे माताजी स्थापित है। नवरात्रि महोत्सव अपने चरम पर है। 24 श्रेणी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज की आराध्य देवी श्री अंबा माता में अष्टमी तिथि आज शुक्रवार रात्रि जागरण का आयोजन चल रहा है, कल महाअष्टमी को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में माता पूजन के साथ ज्वारा विसर्जन का कार्यक्रम होगा। माता स्थापना से प्रारंभ हुए हवन-पूजन की पूर्णाहुति में समाजजन मौजूद रहकर महाप्रसादी का वितरण करेगें। श्री अंबा माता मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन विधि अनुसार और शासन के द्वारा तय गाइड लाइन में दी गई सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आने सभी श्रद्वालुजनों को सेनेटाईजर ओर मास्क लगाने की अपील लगातार की जा रही है। नवरात्रि महोत्सव में 24 श्रेणी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज केलवा का भरपूर सहयोग ओर आशीर्वाद से आयोजन सफलता की ओर अग्रसर है। ज्वारा विसर्जन के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन होगा। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next