एप डाउनलोड करें

नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या : जहर खाकर कुएं में लगा दी छलांग, स्कूल कॉपी में लिखा - हम दोनों को एक साथ जलाना

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Sep 2021 01:47 PM
विज्ञापन
नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या : जहर खाकर कुएं में लगा दी छलांग, स्कूल कॉपी में लिखा - हम दोनों को एक साथ जलाना
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजस्थान । डूंगरपुर जिले में प्रेमी युगल ने पहले तो जहर खाया, फिर कुएं में छलांग लगा दी। दोनों के शव गांव के ही एक कुएं में मिले। शव लड़की की चुनरी से आपस में बंधे हुए थे। कुएं के पास स्कूल बैग, मोबाइल के साथ ही सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा है कि 'हम दोनों को एक ही श्मशान पर जलाना।' पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

नाबालिग थे दोनों

बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार देर शाम खेतों में चरवाहों ने कुएं में दो शव देखे। पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी रणजीत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। मृतक लड़का-लड़की की पहचान परवेश रोत (17) निवासी बिछीवाड़ा और पायल मोडिया (16) निवासी लांबा भाटडा के रूप में हुई। लड़का 12वीं कक्षा और लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ती थी।

दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। परिवारों की रजामंदी नहीं होने से दोनों ने पहले जहर पीया। उसके बाद लड़की की चुनरी से एक-दूसरे को कमर से बांध दिया और कुएं में छलांग लगा दी। सूचना पर मृतक परवेश के पिता कमजी रोत और युवती पायल के पिता प्रकाश मोडिया समेत परिवार के लोग पहुंच गए।

 

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस 

जहर की शीशी मिली

थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि कुएं के बाहर लड़का-लड़की का स्कूल बैग और मोबाइल फोन मिले। एक बुक में दोनों का लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि हम दोनों को एक ही श्मशान पर जलाना लिखा हुआ है। मौके से एक जहर की खाली शीशी भी मिली है, जिसे संभवत दोनों ने कुएं में छलांग लगाने से पहले पी लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next