मंडावर : राजसमंद जिले के भीम उपखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर मुख्यालय पर 24 अप्रैल 2022 रविवार को सुबह 9 : 00 बजे से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के मुख्य अथिति, मंडावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान की अध्यक्षता व भामाशाह चुन्ना सिंह चौहान के सानिध्य में मंडावर गौरव रत्न अवार्ड समारोह आयोजित किया जा रहा हैं.
जसवंत सिंह मंडावर ने पालीवाल वाणी को बताया कि पंचायती राज की स्थापना 1959 से अब तक रहे प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच व वार्डपंच का मंडावर गौरव रत्न अवार्ड समारोह आयोजित हो रहा हैं. इसके अतिरिक्त मगरा क्षेत्र की महान विभूतियों को मगरा गौरव रत्न व पत्रकार बंधुयों को पत्रकार गौरव रत्न से अभिनंदन किया जाएगा.