एप डाउनलोड करें

विधिक शिविर में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया

राजसमन्द Published by: राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली Updated Thu, 08 Jul 2021 07:02 PM
विज्ञापन
विधिक शिविर में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजमसंमद. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव औश्र सेंशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव के निर्देश पर आज ग्राम पंचायत बामनहेड़ा गांव दुधपुरा में धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समुह तथा दशामाता स्वयं समुह की महिलाओं पर विधिक शिविर का आयोजन किया गया. पीएलवी-भावेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिविर में महिलाओं को उनके अधिकारों से संबंधित स्कीम-2015 के बारे में विस्तार से बताया गया तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को लाभविंत करने के मकसंद से जूड़ी स्कीमों के बारे में बताया गया. लोगों की जिज्ञासा का समाधान हाथों-हाथ कर उनकी पूरी बात सुनी गई. इस मौके पर लीला कुंवार तथा समूह की अनेक महिलाएं मौजूद थी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next