खटामला. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी खटामला की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती लहरी बाई धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री चतुर्भुज बागोरा एवं ब्रह्मलीन श्री गंगाराम बागोरा की पुत्रवधु निवासी, खटामला (राजस्थान) का आज असामयिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास से रवाना होकर आज दिनांक 9 जूलाई 2021 को सुबह 10 : 30 बजे खटामला जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री भंवरलाल पुरोहित, (ग्राम. परावल) हाल मुकाम भोपाल की बहन थी. उक्त जानकारी श्री धर्मेन्द्र भवनीशंकर जी दवे-भोपाल, श्री मुरलीधर भंवरलाल जी जोशी इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️