उपली ओड़न.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी समाजबंधुओ को अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री जगदीश (लाला भाई) पिता ब्रह्मलीन रामकिशन जी पालीवाल का कल दिनांक 24 जून 2024 को सोमवार को आकस्किम निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 25 जून 2024 मंगलवार को सुबह 9.00 बजे निज निवास उपली ओड़न, जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री चंद्रकांत पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल, प्रकाश पालीवाल के भाई साहब एवं पंकज पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी संवाददाता श्री देवकिशन पालीवाल एवं श्री नरेन्द्र पालीवाल ने दी.