बामन टूंकड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भोपाजी श्री जगदीश चंद्र पिता श्री लसीराम जी दवे का आज दिनांक 24 फरवरी 2022 को आकस्मिक निधन हो जाने से बामन टुंकड़ा में शोक की लहर छा गई. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 25 फरवरी 20222 को 10 : 00 बजे निज निवास बामन टूकंड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से गोमती नदी मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री प्रकाश चंद्र दवे, मनीष दवे के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री प्रकाश प्रजापति एवं पालीवाल वाणी के सलाहकार श्री प्रेमनारायण जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
पालीवाल वाणी ब्यूरों : प्रकाश प्रजापति, प्रेमनारायण जोशी...✍️