एप डाउनलोड करें

स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं स्वच्छ भारत अभियान के हिस्सा बने

राजसमन्द Published by: nilesh paliwal Updated Mon, 09 Jan 2017 10:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद (राज.)। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद की राष्ट्रीय सेवा योजना की आज 9 जनवरी 2017 सोमवार को दोनो इकाइयों को सार्वजनिक स्थान राजसमंद की ऐतिहासिक नौचोकी पाल ले जाया गया। मीडिया प्रभारी श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की पाल पर पहले तो स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा एकत्रित करके उसे जलाया गया ओर पाल पर साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में अपनी जनभागीदारी निभाई, इस अभियान की जनता ने खुब तारीफ करते हुए साफ-सफाई में मददगार बने। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पत्र वाचन एवं भाषण प्रतियोंगीता का आयोजन हुआ। परिणाम घोषित राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्री ब्रजेश बसोतिया ने किया। पत्र वाचन में छात्र वर्ग से प्रथम श्री विनोद लोहार दूसरे स्थान पर श्री नीलेश पालीवाल, छात्रा वर्ग में प्रथम निहारिका पालीवाल दूसरे स्थान पर संगीता कुमावत, भाषण प्रत्योगिता में छात्र वर्ग में प्रथम नीलेश पालीवाल एवं प्रहलाद रेगर दूसरे स्थान पर विनोद लोहार छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर टीना भाटी दूसरे स्थान पर पुष्पा गाडरी एवं गीता माली रही। इस अवसर पर श्रीमती विभा शर्मा, महाविद्यालय इकाई खेल मंत्री श्री राहुल प्रजापत सहित कई महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-नीलेश पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next