राजसमंद। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर रविवार को राबाउमावि कांकरोली में व्याख्याता अरुणा गौड़ की अध्यक्षता एवं विद्या त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी उषा द्विवेदी के सान्निध्य एवं विद्या पालीवाल के साथ ही शिविर दल प्रभारी खुशबू कुमावत एवं छात्र कल्याण परिषद प्रधानमंत्री आयुषी राठौड़ व अतिथियों द्वारा मां शारदे की छवि के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस दौरान निशा पालीवाल द्वारा राजस्थानी गौरवगान प्रस्तुत किया व आशुषी राठौड़, ज्योति वसीटा एवं लता सुथार द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही व्याख्याता अरुणा गौड़ द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राएं सहित अध्यापगण उपस्थित थे।
फोटो-राजसमंद राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के शुभारंभ पर मंचासीन अतिथि (न्यूज सर्विस)