एप डाउनलोड करें

मेघावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Sat, 03 Dec 2016 04:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। हरिता इन्टरनेशनल उमावि में शुक्रवार को दसवी कक्षा में 90 प्रतिशत अंको से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बालकृष्ण उमावि प्रधानाचार्य त्रिलोकी मोहन पुरोहित एवं वरिष्ठ व्याख्याता विनय त्रिवेदी जी ने की। समारोह में अधिक अंक प्राप्त करने वाले सात छात्र-छात्राओं में निकीता गहलोत, हर्षिता कंवर, निशा कुमावत, जयेश पालीवाल, ऊषा सेन, मानसी सेन और आयुषी सहलोत को पुरुस्कृत कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मान देना व अध्ययनरत छात्रों में शिक्षा की प्रति जागरूकता लाना था। संस्था निदेशक गोप कुमार पिल्लै ने कहा कि पूरी क्षमता से किया गया कार्य कभी निष्फल नहीं होता। विद्यालय परिवार सदा छात्रों के उज्जवल भविष्य  के लिये हर सभंव प्रयास करने के लिए तत्पर रहेगा। अंत में अध्यापक धु्रव पाण्डे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिभावकगण भी उपस्थित थे।

फोटो - सम्मान समारोह में सम्बोधित करते निदेशक एवं उपस्थित विद्यार्थीगण।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next