एप डाउनलोड करें

17 युवाओं ने किया उत्साहपूर्वक रक्तदान

राजसमन्द Published by: Ayush Paliwal Updated Mon, 08 Jun 2015 08:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। इन दिनों चिकित्सालय में उपचाररत रक्त की कमी के अनेक रोगीयों के जीवन संकट को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किये जा रहे रक्तदान के आह्वान पर बुधवार को वाल्मीकी युवा संगठन ने सकारात्मक पहल करते हुए समाज के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रेडक्रॉस मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि आर.के. चिकित्सालय ब्लड बैंक में संगठन के 17 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। वही 5 युवाओं ने आवश्यकता पडऩे पर तुरन्त रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनिता महात्मा, रक्तदाता प्रेरक बृजलाल कुमावत, संगठन के महेश घारू, कुन्दन लोट के नेतृत्व में तकनिशियन युगल किशोर पालीवाल, मुकेश कुमावत एवं अभिषेक शर्मा ने रक्तदान में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर उमेश पालीवाल, नरेश घारू, महेश घारू, राजकुमार, राजेश मुसर, आशीष त्रिवेदी, मुकेश जावा, नन्दकिशोर, सुनील घारू, विनोद घारू, विजयकुमार, भेरूसिंह, कुन्दन लोट, पृथ्वीराज जावा, रतन भील, सुनील त्रिवेदी आदि ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next