राजसमंद। जिले की राजसमंद पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडोल मे प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में गांव की 138 महिला मुखिया को सरपंच लीना पालीवाल, राम कृष्ण भारत गैस पिपरड़ा के निदेशक गणेश पालीवाल, भाजपा नेता श्रीकृष्ण पालीवाल ने गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीकृष्ण पालीवाल ने उज्वला योजना के बारे में विस्तार जानकारी दी। सरपंच लीना पालीवाल ने प्रथम लिस्ट मे बची महिलाओं को दूसरी लिस्ट मे कनेक्शन दिलवाले की बात कही। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नर्बदाशंकर पालीवाल, शंकरसिंह राठौड़ सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
फोटो राजसमंद। ग्राम पंचायत मुण्डोल में महिला मुखिया को गैस कनेक्शन प्रदान करती सरपंच।