एप डाउनलोड करें

नेशनल राजीव गांधी ब्रिगेड कार्यकारिणी का विस्तार

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Sun, 14 Feb 2016 01:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। नेशनल राजीव गांधी ब्रिगेड (कोंग्रस) के जिलाध्यक्ष भभूत सिंह कितावत की ओर से शनिवार नेशनल राजीव गांधी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष केन्द्र पाल सिंह शेखावत की अनुशंसा से जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेश सेन कुंवारिया, उपाध्यक्ष नितेश जोशी नाथद्वारा, आनंदसिंह चौहान केलवा, निशा जाट रेलमगरा, विनोद जोशी कुंभलगढ़, मंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी नरेन्द्र पालीवाल राजसमंद, प्रवक्ता राकेश खटीक, महामंत्री अंकित सिंह चौहान, भूपेन्द्रसिंह रावत भीम, किरणसिंह चुण्डावत देवगढ़, शीतल पालीवाल नाथद्वारा, सचिव किशन प्रजापत राछेटी, हितेश त्रिवेदी, हरिप्रकाश रेगर, प्रदीप चावला, संगठन मंत्री शंकर सालवी भीम, मनोज पालीवाल नाथद्वारा, मनोज चौहान चारभुजा, तसलीम खां मेवाती कुंवारिया, प्रचार मंत्री शिवशंकर सालवी एमड़ी, अनिल पुर्बिया, जिला नगर अध्यक्ष मोहन कुमावत धोइन्दा को नियुक्त किया गया।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next