एप डाउनलोड करें

11वाॅ परिचय सम्मेलन स्वागत वाटीका में सम्पन्न

उदयपुर Published by: Premlata Paliwal/Ayush Paliwal Updated Sun, 14 Feb 2016 01:03 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर|  मेवाड़ पालीवाल मेनारिया एंव नागदा ब्राह्यण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर द्वारा 11 वाॅ परिचय सम्मेलन 31 जनवरी को अध्यक्ष श्री पन्नालाल षर्मा एंव मुख्य अतिथि श्री केषव पानेरी डायरेक्टर (फिल्म जिना इसी का नाम है) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ श्री एच. आर पालीवाल ने बताया की कार्यक्रम के अतिथियों में श्री केशुलाल पालीवाल, श्री विनोद श्रीमाल, श्री मोहन लाल नागदा, श्री शंकर लाल षर्मा, श्री शंकर लाल नागदा, श्री मोहन लाल नागदा, श्री सुर्य प्रकाश नन्दवाना, श्री वल्लभ नन्दवाना, श्री कालु जी पालीवाल, श्री पंकज पालीवाल, श्रीमती भावना पालीवाल, श्रीमती वर्षा पुरोहित, श्री पूर्णाशंकर जी नागदा, श्री किशन जी नागदा श्री दुर्गा शंकर पालीवाल आदि के आथित्य में उदबोधन हुआ।

कार्यक्रम संयोजिका श्रीमति व पालीवालवाणी प्रतिनिधि प्रेमलता पालीवाल ने बताया की 200 से ज्यादा बायोडेटा सग्रहित कियें गए जिसमें राजस्थान से विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया प्रवक्ता श्री यशवंत पालीवाल ने धन्यवाद की रस्म अदा की।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next