राजसमंद। जिल भर में पिछले तीन दिनों से तापमान में हो रही लगातार गिरावट से सोमवार को जिले में मावठ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई जो रात ढलने के साथ ही बादल बरसना शुरू हो गए। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिले में सोमवार अलसुबह ही कोहरा व बादल छाए रहे तथा दिन भर सर्द हवाएं चलती रही। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शाम को साढ़े पांच बजे से छह बजे तक करीब आधा घण्टा तेज बारिश हुई। सोमवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा जिससे दोपहर बाद तक सूर्य देवता के दर्शन हो पाए तथा शाम चार बजे ही आसमान में बदलों ने अपना दम दिखाना प्रारंभ कर दिया। सर्दी के असर के चलते लोग सुबह से अलाव तापते एवं ऊनी कपड़ों में लदे दिखे। दिन भर छाए कोहरे व शाम को हुई बरसात से सर्दी का असर बढऩे से लोगों की दिनचर्या में एकदम से परिवर्तन हो गया। किसानों का कहना है कि मावठ गिरने से सर्दी का असर एकदम से बढ़ गया है। इससे गेहूं व लहसुन के पौधों की बढ़वार में इजाफा होगा। वहीं धनिया, सरसों आदि फसलों में लगा कीट प्रकोप भी समाप्त हो जाएगा। ऐसे में मावठ गिरना फसलों के लिए जीवनदान साबित होगी।
जल्द ही बंद हुआ बाजार
प्रदेश भर में चल रहे खराब मौसम का असर जिले में भी दिखाई दिया। जिले में तापमान निम्न स्तर पर गिरनेे से सोमवार का दिन सबसे सर्द रहा। मौसम, सर्द हवाओं व बारिश के कारण शहर का बाजार जल्द ही बंद हो गया। लोग जल्दी ही अपने-अपने घरों में दुबक गए। वहीं कही कहीं लोग अलाव तापते व भारी ऊनी कपड़ों में दिखाई दिए।
फोटो - जिला मुख्यालय पर मावठ के दौरान सडक़ से गुजरते वाहन। फोटो- प्रहलाद पालीवाल