राजसमंद। जिला राजसमंद में 29वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2018 थीम “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” का शुभारंम्भ 23 अप्रैल को प्रात: 7.30 बजे कांकरोली बस स्टेण्ड पर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्मानीय अतिथिगण अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी, श्री राजकुमार अग्रवाल (अध्यक्ष) एवं श्री मुन्ना अग्रवाल प्राईवेट बस एसोसिएषन संरक्षक, श्री लाभचन्द बोहरा जिला परिषद सदस्य तथा आॅटो व टैक्सी युनियन अध्यक्ष उपस्थित रहें।
श्री मनीष त्रिपाठी अति.पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर दुपहिया वाहनों की रैली का प्रारंम्भ किया जिसमें की यातायात पुलिस विभाग के जवानों नें, परिवहन विभाग के कार्मिकों ने तथा डीलर्स के चालकों ने भाग लिया। हेलमेट जागरूकता दुपहिया वाहन रैली कांकरोली बस स्टेण्ड से, जे.के. मोड, मुखर्जी चैराहा से विवेकानन्द चैराहा होते हुए पुनः मुखर्जी चैराहा, जलचक्की से किषोर नगर व राजनगर होते हुए बजरंग चैराहे तथा 100फीट रोड होते हुए सुचना केन्द्र पर समाप्त हुई। रैली के समापन के पश्चात कांकारोली बस स्टैंड कार्यक्रम स्थल पर सडक सुरक्षा के सदंर्भ मे सुश्री सुनिता उपाध्याय द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति जानकारी आमजन के समक्ष प्रस्तुत की गई।
प्रमुख अतिथि श्री मनोज कुमार जिला पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा की महत्वता के बारे में बताया एवं सरकार द्वारा किये गए प्रयासो से भी अवगत करवाया। श्री मनोज कुमार ने अपने विचारो से व्यक्त किया की दुर्घटनाओं को कम करने हेतु राज्य सरकार प्रयासरŸा है फिर भी आमजन के सहयोग से और दुर्घटनाओं को ओर कम किया जा सकता है इसके लिए सिर्फ हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें और शराब पीकर वाहन संचालन न करें। यातायात प्रभारी श्री रामविलास मीणा ने भी यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन संचालन करने हेतु जानकारी प्रदान करते हुए आमजन को अपील की “स्वय को भी सुरक्षित रखें एवं दुसरे को भी सुरक्षित रखें। इसी प्रकार से हम दुर्घटनाओं मे कमी ला सकते हैं।
जिला परिवहन अधिकारी श्री नैनंिसह सोढ़ा ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्यों व आसपास उपस्थ्ति अन्य लोगो को आमजन की भाषा मे ंसमझाया की “ किसी के साथ घटी दुर्घटना का प्रभाव एक व्यक्ति तक सिमित नही रहता बल्कि समस्त परिवार को प्रभावित करती है।” इसके लिए श्री नैनसिंह सोढ़ा ने सभी से अपील की यातायात नियमो का पालन करें एवं दुर्घटनाओं से बचें। साथ ही साथ परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों मे सहायक बनें।
जिला राजसमन्द में 29वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2018 कार्यक्रम शुभारंभ के साथ आज “ सडक सुरक्षा जागरूकता रथ ” को भी हरीझंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया जो की आमजन के बीच मंे तथा जिले के विद्यालयों एवं काॅलेजों में जाएगा। इस रथ में आॅडियो एंव विडियों सेट लगाया गया हैं जिसका मुख्य उद्देष्य आमलोगो मंे दुर्घटनाओं के कारण तथा यातायात नियमों के संबंधित क्लिप का प्रसारण किया नागरिकों को समझाया जावेगा। आज विद्यालय गांधी सेवा सदन मे भी इसी क्रम में परिवहन उपनिरिक्षक श्री दिनेष टाक तथा आईडीटीआर के प्रतिनिधि सुश्री सुनिता उपाध्याय द्वारा सडक सुरक्षा संबंधित जानकारी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।