एप डाउनलोड करें

पूर्व सभापति श्रीमती आशा पालीवाल केनोइंग एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष बनीं

राजसमन्द Published by: kamlesh paliwal Updated Sun, 26 Nov 2017 03:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। पूर्वनगर परिषद सभापति आशा पालीवाल को राजस्थान कयाकिंग और केनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई। उदयपुर में सुखाडिया विश्वविद्यालय सभागार में हुए प्रदेश संगठन के चुनाव में उन्हें सर्व सम्मति से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती आशा पालीवाल भारतीय कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन की महिला विंग में रह चुकी है तथा उन्होंने गत वर्ष कयाकिंग एवं केनोइंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉस्को में हुई वल्र्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम की प्रबंधक थी।
श्रीमती आशा पालीवाल को सर्वश्री कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सीपी जोशी, जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, कांग्रेस राजसमंद, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, विधायक प्रदेश प्रभारी सुखराम विश्नोई, पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार, प्रदीप पालीवाल, हरिवल्लभ पालीवाल, शांतिलाल कोठारी, चुन्नीलाल पंचोली, देवेंद्र वैष्णव, अरविंद गहलोत, कुलदीप शर्मा, अशोक टांक, हेंमंत गुर्जर पूर्व सभापति आशा पालीवाल, चेयरमैन, कामिनी गुर्जर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष, राजसमंद प्रेम झाला, रेलमगरा तारा बेगम, देवगढ़ पायल देवी, भीम ममता जीनगर, आमेट दिव्या आमेटा, संतू देवी, रुक्मणी सनाढ्य, मीनाक्षी यादव, रुक्मणी पालीवाल, रेखा माली, राजकुमारी पालीवाल, रेखा गाडरी, पप्पू बेगम, सुशीला चैधरी, तारा बेगम, लादी देवी, रेखा पालीवाल, गोटादेवी, मंजू पालीवाल, शारदा देवी, पिंकी देवी, जमीला बेगम, प्रेमदेवी जाट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुन्नीलाल पंचैली, मांगीलाल टांक, हरजेन्द्रसिंह चैधरी, नरेंद्रसिंह चैहान, पप्सा केलवा, समीर सुराणा, सत्तार शाह, दिलीप जोशी, रोहित मीणा ठाकुर तरवाड़ी, प्रमोद पालीवाल, जाकिर जॉन, भरत सिंह गौरवा, कबीर खान, जगदीश जाट कई कांग्रेस नेताओं, पालीवाल नवयुग मंडल जोधपुर संभाग जोधपुर, पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल समाज मंदसौर, पालीवाल समाज भोपाल, देवास, उज्जैन सहित विभिन्न संगठनों ने श्रीमती रूकमणी पालीवाल को राजसमंद जिला कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने पर हार्दिक बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-kamlesh paliwal
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next