राजसमंद। उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी पर लगातार लगाए जा रहे झुठे आरोप को भाजपा ने राजनीति से प्रेरित बताया है। भाजपा मीडिया जिला प्रमुख व प्रवक्ता श्री किशोर गुर्जर ने पालीवाल वाणी को बताया कि इमानदार मंत्री माहेश्वरी कि क्षेत्र ओर भाजपा पार्टी में बढ़ती लोकप्रियता व उनके द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से चिंतित कांग्रेस मंत्री माहेश्वरी की छबि खराब करने कि मानसिकता के साथ नकारात्मकता भूमिका अपना रही है। जिसकी भाजपा कड़े शब्दों में कठोर निंदा व भर्त्सना करती है। कांग्रेस पार्टी के इस्तीफा मांगने के सवाल पर प्रवक्ता श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की विपक्ष पार्टी होने से भी इस्तीफा देना चाहिये, चूंकि वे क्षेत्र व जनता की सेवा में कोई सकारात्मक व ठोस विपक्ष की भूमिका नही निभा पा रहा है। जिसके लिए जनता के प्रति उनकी जवाबदेही बनती है, बल्कि कांग्रेस निंदनीय हथकंडे अपना रही है। आपने आगे कहा कि मामले पर हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई जा रही है, जिससे दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा। कांग्रेस को चिंता करने की कोई बात नहीं है पहले अपना घर ओर दामन देखेफिर दुसरे के मामले में दखलआदंजी करें।
श्रीमती किरण माहेश्वरी के मामले में सर्वश्री भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, जिला प्रमुख प्रवेश सालवी, नप सभापति सुरेश पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, पूर्व चेयरमेन दिनेश पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कला राजोरा, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, महेश आचार्य, धीरज पालीवाल, कमलेश पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, गणेश पालीवाल, पर्वत सिंह आशिया, अरूण बोहरा व समस्त भाजपाई पदाधिकारी व कार्यकर्ताआें ने कांग्रेस पार्टी के निरंतर नकारात्मक रवैये की कड़े शब्दों में कठोर निंदा व भर्त्सना की।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...