राजसमंद। जिले के भीम क्षेत्र के काछबलि राउमावि के छात्र टीकम सिंह ने 10वीं के परिणाम में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया। टीकमसिंह मूलत: पाली जिले के कानूजा रायपुर का निवासी है। घर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर को देखते हुए ननिहाल मंडावर ग्राम में रहते हुए रोज अकेले 8 किमी पैदल चलकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछबली पढऩे जाता था। टीकम सिंह ने अपनी जिद को पूरा करते हुए सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वह आगे पढक़र आरएएस बनकर प्रशासनिक सेवा करना चाहते है तथा इस सफलता का श्रैय शिक्षकों, मामा प्रेम सिंह चौहान, नाना-नानी व माता पिता को दिया। टीकम के रिकॉर्ड पर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, जिला परिषद सदस्य हिरा कंवर चौहान, मगरा विकास क्रांति मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर, पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिठू सिंह चौहान, लुम्ब सिंह मण्डावर, मूलराज सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है
sureshbhat352@gmail.com
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...