एप डाउनलोड करें

कांकरोली में चेन लूट कर फायर कर फरार आरोपी को थाना राजनगर ने किया गिरफ्तार

राजसमन्द Published by: Mukesh Paliwal Updated Thu, 18 May 2017 08:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांकरोली। राजसमंद के समिप विगत दिनों रात्रि में अज्ञात बदमाश द्वारा कस्बा कांकरोली एवं राजनगर क्षैत्र में फायरींग कर चेन स्नेचिंग की घटित घटनाओं की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधिक्षक ने राजसमंद श्री मनोज कुमार चैधरी के निर्देशन में थाना राजनगर क्षैत्र में पुलिस उपधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में थाना राजनगर पर श्री रामसुमेर मीणा थानाधिकारी थाना राजनगर के साथ श्री लच्छीराम उ.नि., माधवसिंह उ.नि., नरेन्द्रसिंह उ.नि., विरेन्द्रसिंह हैड़कानि. 645, गोविन्दसिंह हैड़कानि. 471 कृष्णकुमार कानि. 447, शक्तिसिंह कानि. 404, संदीप कानि. 591, महावीरसिंह कानि. 06, ओमप्रकाश कानि. 956, थानाराम कानि. 107, शिवसिंह कानि. 121, पूरणसिंह कानि. 112 की एक टीम का गठन कर शहर में गहन तलाशी एवं नाकाबंदी अभियान शुरू किया गया। इमरोजा दौराने सघन नाकाबंदी एवं तलाशी अभियुक्त ज्ञानसिंह पिता हरिसिंह खेवट उम्र 22 वर्ष निवासी शीरखेड़ा थाना मलावर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, हाल सवाईभोज फैल्सपार पाउडर प्लांट रूपाखेड़ा कुवांरीया को नाकाबंदी के दौरान जिला कारागृह राजसमंद के सामने से एक देशी पिस्टल लोडेड व एक मोटर साईकिल पैसन प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया। दौराने प्रारंभिक पूछताछ ज्ञानसिंह खेवट ने बताया कि मेरा एक साथी रूपसिंह भी मेरे साथ था जो नौ चैकी पाल राजसमंद पर अभी मौजूद हैं। हम शहर में वारदात करने आये हैं व मैं शिकार का पीछा कर रहा था। इस पर एक टीम श्री लच्छीराम उ.नि., मय जाप्ता को नौ चैकी पाल राजसमंद पर भेजा गया जहां बताये गये हुलियानुसार एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसको पकड़ कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रूपसिंह पिता चन्द्रसिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी जाटिया खेड़ी थाना मलावर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश हाल सवाईभोज फैल्सपार पाउडर प्लांट रूपाखेड़ा कुवांरीया होना बताया। रूपसिंह की तलाशी ली गई तो रूपसिंह के पास से एक देशी कट्टा व एक खाली कारतूस बरामद हुआ। रूपसिंह को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। दोनो अभियुक्तों ने प्रारंभिक अलग-अलग पुछताछ पर शहर राजनगर व कांकरोली में चेन लूटने की 8-10 वारदातें करना कबुल किया हैं। इसमें दिनांक 16 मई को वारदात कर भागते समय फायर करना भी स्वीकार किया हैं। विस्तृत पुछताछ जारी हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next