राजसमंद। राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन पर कुंवारिया रेलवे स्टेशन कॉलोनी के लोगों ने बिना मुआवजा दिए मकान खाली करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीणों ने कार्यवाहक कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलवाने की मांग की हैं। ज्ञापन में बताया कि नेशनल हाइवे 758 पर कुंवारिया रेलवे स्टेशन के पास मुस्लिम कॉलोनी बसी हुई है। कॉलोनी के पास से राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन निकला है। हाइवे पर बाकी काम को पूरा करने के लिए कॉलोनीवासियों को मकान खाली करवाने के आदेश दिए। जबकि मुआवजा राशि अभी तक नहीं दी गई। कॉलोनीवासियों ने कहा की जब तक मुआवजा हमारे खातों में नहीं जाता तब तक हम मकान खाली नहीं करेंगे।